उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की हुई मौत
सोनम Aug 19, 2024, 18:50 PM IST उदयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की मौत हो गई है. प्रशासन-पुलिस के आला अफसर अस्पताल पहुंच गए हैं. स्कूल में देवराज पर हुआ था चाकू से हमला. नाबालिग छात्र ने देवराज पर किया था हमला. हमले के बाद उदयपुर में भड़की थी हिंसा. देवराज के मौत के बाद हालातों को संभालना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी.