Maharashtra Politics: Press Conference में Uddhav Thackeray बोले, `असली Shiv Sena मेरी ही रहेगी`
May 12, 2023, 10:57 AM IST
गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट ने दो बहुत बड़े फैसले लिए। एक ओर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर कई फैसले सामने रखें तो दूसरी ओर महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे उद्धव-शिंदे विवाद पर भी फैसला सुनाया। जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने इस्तीफ़ा दे दिया। इस्तीफे के बाद उद्धव ठाकरे ने आज प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि,'असली Shiv Sena मेरी ही रहेगी'.