UCC: Uddhav Thackeray बोले-हम UCC के पक्ष में, इससे हिंदू मुसलमान दोनों को दिक्कत होगी
Jun 20, 2023, 17:13 PM IST
UCC: समान नागरिक संहिता को लेकर देश में विवाद छिड़ गया है, जहां कांग्रेस इसका विरोध कर रही है, वहीं सरकार इसको जल्द जल्द लागू करने की बात कह रही है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम Uddhav Thackeray ने कहा कि हम UCC के पक्ष में, लेकिन इससे हिंदू मुसलमान दोनों को दिक्कत होगी।