उधमपुर के जंगलों में भड़की आग
Jun 13, 2024, 11:05 AM IST
Udhampur Forest Fire: उधमपुर के जंगलों में तेज़ी से आग फ़ैल रही है। तीन से दिन जारी आग से भारी नुकसान हुआ है। सैकड़ों पेड़ और लकड़ी आग में जलकर ख़ाक हो गई है। 3 दिन से आग बुझाने की कोशिशें नाकाम हो गई है।