Udit Raj on Rajnath Singh: देश के सम्मान को चोट पहुंची तो जवाब देंगे- राजनाथ
Udit Raj on Rajnath Singh: कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने चीन के बहाने बीजेपी पर हमला बोला है. उदित रात ने कहा कि बीजेपी झूठ बोल रही है. नेहरू जी के समय मे जो हुआ था उसको छिपाया नहीं गया था ये लोग सत्ता लोभी हैं और असलियत छिपाते हैं.