Ujjain में बच्चों को मजहबी पाठ पढ़ाई की घटना, इतिहास की किताब में ईसाई पाठ
Aug 11, 2023, 08:48 AM IST
Ujjain Breaking: उज्जैन में बच्चों को मजहबी पाठ पढ़ाई की घटना सामने आई है, यहां स्कूल प्रशासन पर इतिहास की किताब में ईसाई पठाने का आरोप लगा है। बता दें कि उज्जैन जिले के नागदा (Nagada) तहसील क्षेत्र के के फातेमा कॉन्वेंट स्कूल से धार्मिक भावना को आहत करने का मामला सामने आया है. एसडीएम ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है. एबीवीपी ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इस पर कार्यवाई नहीं हुई थी वो आगामी समय में उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी.