Ujjain Rape Case Encounter Update: बच्ची से `हैवानियत` ने उतारा समाज की `शराफत का चोला`
Sep 29, 2023, 00:50 AM IST
Ujjain Rape Case: उज्जैन में मासूम बच्ची से बलात्कार की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में सूत्रों के हवाले से जो बड़े अपडेट सामने आए हैं, उनके मुताबिक पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी एक ऑटोचालक बताया जा रहा है. बच्ची की 6 लोगों से अलग-अलग जगह मुलाकात हुई थी.