Jammu Kashmir: उज्जैन टू कठुआ नफरती `पाठशाला`? जय श्री राम लिखा तो छात्र को क्यों पीटा?
Aug 27, 2023, 23:30 PM IST
अभी मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में स्टूडेंट की पिटाई का मामला शांत भी नहीं हुआ कि 24 घंटे के अंदर देश के अलग-अलग हिस्सों से स्कूलों के अंदर नफरत फैलाने की खबर आ गई...जम्मू कश्मीर और मध्यप्रदेश में स्कूल के बोर्ड पर जय श्रीराम लिखने पर बच्चे की पिटाई का आरोप लगा...तो राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के दो गुटों के विवाद में विशेष धर्म के नारे लगाए गए..