Umesh Pal Hatyakand: Atiq Ahmed समेत सभी आरोपी Court Room पहुंचे, सज़ा का Count Down शुरू | BREAKING
Mar 28, 2023, 13:12 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद समेत सभी आरोपी प्रयागराज के MP MLA कोर्ट के कोर्ट रूम पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में अतीक अहमद को लेकर सज़ा सुनाई जा सकती है। बता दें कि आज प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में माफिया और मुख्य आरोपी अतीक अहमद की पेशी होने जा रही है जिसके बाद अतीक पर फैसला आएगा कि उसे फांसी होगी या उम्रकैद।