Umesh Pal Case Breaking: `जमीन के कारोबार में हो रहा था नुकसान`
Umesh Pal Case Breaking: प्रयागराज से जहां माफिया अतीक के बेटे उमर ने अपने बयान में बड़ा खुलासा किया है। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी उमर ने पुलिस को बताया कि उमेश पाल अतीक का नुकसान कर रहा था। जिस वजह से उसे मारना जरूरी हो गया था। अतीक के खिलाफ दर्ज मुकदमों में उमेश की पैरवी से जमानत खारिज हो रही थी और जमीन से जुड़े कारोबार में नुकसान हो रहा था।