Asad Encounter: CM Yogi ने वचन निभाया..मिट्टी में मिलाया, Umesh Pal की हत्या के 49 दिन बाद इंसाफ
Apr 13, 2023, 15:49 PM IST
अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम दोनों उमेश पाल मर्डर में केस वांटेड थे. यूपी एसटीएफ ने मामले के आरोपी और 5 लाख रुपये के इनामी अतीक अहमद (Atique Ahmed) के बेटे असद (Asad) और शूटर गुलाम (Ghulam) को मुठभेड़ में मार गिराया है.