Atiq Ahmad News: अतीक के घर से मिला विवादित पोस्टर, अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट
Apr 08, 2023, 13:45 PM IST
Atiq Ahmad: माफिया अतीक अहमद के पुश्तैनी घर से विवादित पोस्टर मिलने से हड़ंकप मच गया है. इस पोस्टर में लिखा है 'रात कितनी भी काली हो, सवेरा जरूर होता है.' इस पोस्टर का मतलब साफ है कि अतीक के गुर्गों को अब भी नए सवेरे की उम्मीद है.