Umesh Pal Wife EXCLUSIVE: उमेश पाल की पत्नी Jaya ने कहा, `मेरे पति के हत्यारों को फांसी की सज़ा हो`
Apr 13, 2023, 13:52 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज माफिया अतीक की प्रयागराज के CJM Court में पेशी हुई। पेशी केदौरान कोर्ट ने अतीक की पुलिस रिमांड को मंजूरी दी है। इस बीच उमेश पाल की पत्नी Jaya Pal ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत की और कहा कि, 'मेरे आदमी के हत्यारों को फांसी की सज़ा होनी चाहिए'. देखिए उमेश की पत्नी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।