चाचा-भतीजे की `गुप्त` मुलाकात, अजित पवार को मनाने की कोशिश जारी ?
Aug 13, 2023, 10:58 AM IST
अजित पवार के NCP से बगावत के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल एक बार फिर तेज है। शनिवार को चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच पुणे के एक बिजनेसमैन के बंगले में सीक्रेट मीटिंग हुई।