समझिए बिहार में जाति का `गणित`
Oct 02, 2023, 16:18 PM IST
बिहार में नितीश कुमार सरकार ने जातीय जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसके साथ कई पार्टियों की राजनीतिक रणनीति भी बदल सकती है.राज्य में राजपूत की आबादी 3.45%, यादव 14%, भूमिहार 2.86%, ब्राह्मण 3.65% और नौनिया 1.9 फीसदी हैं.