समझिए बिहार में जाति का गणित ! 63 फीसदी OBC तय करेंगे नतीजे !
Oct 02, 2023, 21:34 PM IST
बिहार में नीतीश सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिये. आंकड़ों के मुताबिक बिहार में पिछड़ी जातियों की संख्या 27 फीसदी और अति पिछड़ों की संख्या 36 फीसदी है. हिंदुओं की संख्या 82 और मुस्लिम जनसंख्या सिर्फ 18 फीसदी है