Underwater Metro Inauguration: छात्रों के साथ पीएम ने की अंडरवाटर मेट्रो में यात्रा
Underwater Metro Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थोड़ी देर पहले देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का उद्घाटन किया है. वहीं उद्घाटन के बाद स्कूली बच्चों संग पानी के अंदर चलने वाली मेट्रो में पीएम मोदी ने यात्रा की है. कोलकाता की अंडर वॉटर मेट्रो को हुगली नदी के नीचे बनाया गया है. नदी के तल से 32 मीटर नीचे मेट्रो बनाई गई है. टनल का 520 मीटर हिस्सा हुगली नदी में है और ये दूरी 45 सेकेंड में तय होगी. हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड से 4.8 किलोमीटर का रूट तैयार हो चुका है. और इस रूट में 4 अंडर व़ॉटर मेट्रो स्टेशन हैं.