`उत्तर` दिशा से होगा UCC का `शुभारंभ`, विपक्ष को UCC से ऐतराज क्यों ?
Jul 01, 2023, 13:39 PM IST
Uniform Civil Code: संसद के मॉनसून सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड के पेश होने के आसार है, प्रधानमंत्री मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि एक देश में कानून नहीं हो सकते हैं, इसलिए यूसीसी कानून के आने पर पीएम पहले ही इशारा कर चुके हैं।