Jitendra Singh On PoK: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान, `PoK को फिर हासिल करना हमारा एजेंडा`
May 02, 2023, 12:54 PM IST
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने PoK को लेकर बहुत ही बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'PoK को फिर हासिल करना हमारा एजेंडा है। 'अतीत की गलतियां ठीक करने की कोशिश हम कर रहे हैं'. इस रिपोर्ट में सुनिए पूरा बयान।