Unmesh Patil To Join Shiv Sena: महाराष्ट्र में BJP को बड़ा झटका!
Unmesh Patil To Join Shiv Sena: महाराष्ट्र की जलगांव सीट से BJP सांसद उन्मेष पाटिल. आज उद्धव की शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं. संजय राउत ने कहा है कि सांसद उन्मेष पाटिल. मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उनकी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. संजय राउत का कहना है कि ये पतझड़ नहीं है यहां पूरा पेड़ ही टूटने वाला है. जड़ें ED-CBI की हैं वे गिरने वाली हैं. उन्मेष पटेल को बीजेपी ने जलगांव से टिकट नहीं दिया है.