Asad Ahmed और Shooter Ghulam के Encounter पर UP ADG Amitabh Yash बोले, `फाइनली ट्रैक किया और...`
Apr 13, 2023, 15:48 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में आज माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी पुलिस एसटीएफ की टीम ने मार गिराया। अतीक के बेटे के साथ झांसी में शूटर गुलाम का भी एनकाउंटर कर दिया। इसे लेकर यूपी ADG अमिताभ यश ने ज़ी न्यूज़ से ख़ास बातचीत में कहा कि, 'आज फाइनली UP STF ने उन्हें ट्रैक किया और में मारे गए'.