CM Yogi Adityanath का दावा-24 में फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार
Aug 11, 2023, 15:06 PM IST
UP Assembly Session: यूपी विधानसभा CM Yogi Adityanath ने कहा कि 24 में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी। साथ ही पीएम आवास योजना पर सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि पहले सपा का कैडर तय करता था किसको आवास देना है। अपने लोगों को ही घर दिए जाते थे। इससे पहले विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज आखरी दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव विधानसभा में चर्चा के दौरान योगी सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। अखिलेश ने सड़कों और गड्ढों में जलभराव और छुट्टा घूम रहे सांडों तक का मुद्दा उठाया। कहा कि नफरत सरकार की पहचान है।