To The Point: बच्चों पर आरती-फुल, क्यों लगे फिजूल?
To The Point: यूपी में स्कूलों के खुलने पर भी सियासत शुरू हो गई. गर्मी की छुट्टियां ख़त्म होने के बाद स्कूल खुले तो बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. लेकिन इसे लेकर राजनीति गर्म हो गई है. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड है. वहीं हिंदू पक्ष का कहना है ये उनकी संस्कृति है. वहीं बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक रिपोर्ट में दावा किया है कि बरेली नगर निगम ने मंदिरों पर टैक्स लगाने का ऐलान किया है, जबकि मसजिदों को इससे छूट दी गई है. क्या है पूरा मामला. करेंगे TO THE POINT में बड़ी बहस.