UP Caste Census: यूपी में जातिगत जनगणना पर सियासत तेज | Yogi | Akhilesh
Dec 01, 2023, 18:51 PM IST
UP Caste Census: यूपी में जातिगत जनगणना पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी लगातार जातीय जनगणना की मांग कर रही है. अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल यादव लगातार जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर योगी और केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्ररहमान का जातिगत जनगणना पर बयान आया है. उन्होंने जातीय जनगणना को गैर जरूरी बताया है. उन्होंने कहा है कि जातीय जनगणना इतनी जरूरी नहीं है. पहले देश के हालात देखे जाएं. समाजवादी पार्टी की मांग पर बोलते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जातिगत जनगणना करवाना राज्य सरकार का नहीं केंद्र सरकार का काम है.