CM Yogi Prayagraj Speech: माफिया मुक्त ज़मीन को गरीबों को सौंपने पर UP के मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात
Jun 30, 2023, 15:15 PM IST
CM Yogi Prayagraj Speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में माफिया मुक्त ज़मीनों को गरीबों को सौंपा। माफिया मुक्त ज़मीनों को गरीबों को सौंपने पर सीएम योगी बोले, 'अब यूपी माफिया मुक्त हो रहा है। माफिया मुक्त ज़मीन पर गरीबों को लिए घर बनाए'. इस रिपोर्ट में सुनिए सीएम योगी का पूरा बयान।