UP Kidnapping Case: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लोकसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका
Mar 06, 2024, 11:14 AM IST
UP Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे धनंजय सिंह को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. अपहरण और रंगदारी केस में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. अब जौनपुर की कोर्ट आज सजा का ऐलान करेगी. फिलहाल दोषी धनंजय सिंह को जेल भेज दिया गया है. दरअसल, जौनपुर के पूर्व सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह को जौनपुर के MP-MLA कोर्ट ने नमामि गंगे के इंजीनियर से रंगदारी मांगने और उसके अपहरण के मामले में दोषी करार दिया है.