UP Police Exam Paper Leak News: पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले की जांच STF को सौंप दी गई
Feb 25, 2024, 09:33 AM IST
UP Police Exam Paper Leak News: यूपी में पुलिस परीक्षा पेपर लीक पर बवाल के बाद आखिरकार योगी सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है. फैसला लेते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया है, अब ये परीक्षा 6 महीने बाद दोबारा होगी. वहीं योगी सरकार ने साफ कर दिया है पेपर लीक के गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. वहीं सूत्रों से खबर है कि पेपर लीक होने से पुलिस भर्ती बोर्ड के अफसरों पर भी गाज गिर सकती है. पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले की जांच STF को सौंप दी गई है. परीक्षा की गोपनीयता को भंग करने वाले STF की रडार में हैं. उधर यूपी सरकार के फैसले से अभ्यर्थियों ने राहत भरी सांस ली है. परीक्षा रद्द करने को लेकर यूपी सरकार के फैसले की सराहना की है. साथ ही मांग कि है कि ऐसी व्यवस्था तैयार की जाए, जिससे आने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक ना हो सके.