UP Rajya Sabha Election 2024: यूपी में BJP ने उतारा अपना आठवां उम्मीदवार
Feb 15, 2024, 14:33 PM IST
UP Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर अब गहमागहमी तेज हो गई है। BJP ने यूपी में आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को मैदान पर उतारकर सारा सियासी समीकरण हिला दिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। संख्या के आधार पर BJP सात और समाजवादी पार्टी दो सीटों पर आराम से अपने उम्मीदवारों को जीत दिला सकती है। वहीं, एक सीट को लेकर संख्या बल पर मामला फंसता दिख रहा है। लेकिन संजय सेठ के मैदान में आ जाने से मामला अब बिगड़ गया है औऱ माना जा रहा है कि अब वोटिंग के दौरान विपक्ष के विधायक क्रास वोटिंग कर सकते हैं।