Deshhit: पाकिस्तान में अब फ्रांस पर बवाल ! मोदी के दौरे से पहले पाकिस्तान पर बैन? France Violence
Jul 07, 2023, 23:18 PM IST
France Voilence: एक पुलिस शूटआउट में 17 साल के टीनेजर की मौत के बाद बीते कई दिनों से फ्रांस दंगों की आग में झुलस रहा है. अब तक हाजरों दंगाई गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. इन सबके बीच पाकिस्तान की परेशानी भी बढ़ गई है। फ्रांस को लेकर एक खबर चल रही है जिसके अनुसार कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों ने दावा किया है की दंगों के बीच पाकिस्तानी नागरिकों की एंट्री बंद है