Agra Atikraman News: आगरा में अतिक्रमण हटाने पर बवाल! पुलिस की टीम पर सत्संगियों ने किया हमला
Sep 25, 2023, 11:36 AM IST
Agra Atikraman News: ताजनगरी आगरा में रविवार को अवैध कब्जा हटाने के दौरान राधा स्वामी सत्संग सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. सत्संगी सभा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर न सिर्फ पथराव किया बल्कि मारपीट भी की. पथराव में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) समेत 20 पुलिसकर्मी और छह सत्संगी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना दयालबाग क्षेत्र की है.