UPSC Topper: 5th रैंक हासिल करने वाले Mayur Hazarika ने दिया छात्र-छात्राओं को गुरू मंत्र!
May 23, 2023, 20:43 PM IST
UPSC Results: यूपीएससी 2022 के परिणामों में इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा ने क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया. मयूर हजारिका ने पांचवां स्थान हासिल किया और छात्र-छात्राओं को दिया गुरू मंत्र