US Columbia University Protest: कैलिफोर्निया के कॉलेज में बड़ी हिंसा
US Columbia University Protest: युद्ध भले ही इज़रायल गाज़ा में हो रहा है। लेकिन अमेरिका में इसे लेकर कैसे जंग छिड़ गई है। इन तस्वीरों में देखिए। यहां एक तरफ है इज़रायल समर्थक और दूसरी तरफ फिलीस्तीन समर्थक और यहां की जंग भी असली युद्ध से कम नहीं एक दूसरे को पीटा जा रहा है। फायरवर्क फेंके जा रहे है, डंडों से मारा जा रहा है, यहां तक कि बैरिकेड तक उखाड़ कर फेंके जा रहे हैं। दंगों की ये तस्वीरें किसी सड़क की नहीं, बल्कि उस जगह हो रहे हैं जहां छात्र पढ़ने जाते हैं। तस्वीरें कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की हैं जहां कल रात इतना भारी हंगामा हुआ कि वो बड़ी हिंसा में तब्दील हो गया।