ईरान के हमले के खिलाफ बड़ा फैसला
Oct 03, 2024, 09:28 AM IST
इज़रायल-ईरान संकट पर G7 की बैठक हुई है। ईरान के खिलाफ नै पाबंदी लगाएगा US. G7 में इज़रायल का साथ देने पर सहमत बनी है। बता दें कि लेबनान में इज़रायल ने कई जगह बमबारी की है। इस हमले में छियालीस लोगों की मौत हो गई है। बेरूत के अल बशूरा इलाके में बम गिराए गए हैं।