उत्तर प्रदेश बीजेपी में आंशिक बदलाव की तैयारी
UP Bypoll Election 2024 Update: लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन और 10 सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर यूपी बीजेपी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है.उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन में अभी आंशिक बदलाव हो सकता है. खबरों के मुताबिक राज्य बीजेपी संगठन के कुछ चेहरे हटाए जा सकते हैं और उनकी जगह कुछ नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. संभावना इस बात की है कि जिन लोगों का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा नहीं रहा उनको सबसे पहले हटाया जाएगा। हालांकि केंद्रीय टीम के बदलाव के बाद ही यूपी बीजेपी में संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव होने की संभावना है. चूंकि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लिहाजा तुरंत बड़ा संगठन बदलाव मुश्किल है. यानी यूपी बीजेपी में फिलहाल आंशिक बदलाव की तैयारी हो रही है.