Uttarakhand: आग पर काबू पाने के लिए मैदान में उतरी एयरफोर्स टीम, हेलीकॉप्टर से बरसाया पानी
उत्तराखंड के जंगलों में तेजी से फैल रही आग को बुझाने के लिए वायु सेना मैदान में उतरी है. सोमवार शाम को वायुसेना का हेलीकॉप्टर श्रीनगर के जीवीके हेलीपैड पर उतरा. यहां से हेलीकॉप्टर अलकनंदा नदी पर बनी जीवीके परियोजना की झील से बकेट में पानी अपलिफ्ट कर पौड़ी के डोभ श्रीकोट के जंगलों पर बरसाया. जिससे जंगल में आग पर काफी हद तक काबू पाने में सफलता मिली, देखिए वीडियो...