Uttarakhand Rain Updates: नदियों में उफान, घर..गाड़ियों..होटलों को भारी नुकसान
Jul 22, 2023, 14:36 PM IST
Uttarakhand Rain Updates: उत्तराखंड के उत्तकाशी में बारिश ने कोहराम मचा रखा है। उत्तरकाशी में बादल फटने से घर गाड़यों और होटलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं जहां तहां पेड़ गिरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।