Uttarakhand UCC Bill: विधानसभा में बिल पेश, बहस हुई तेज़
Feb 06, 2024, 19:16 PM IST
Uttarakhand UCC Bill: आज उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने UCC बिल पेश किया. जिसके बाद विपक्ष की बयानबाज़ी शुरू हो गई है. बता दें UCC बिल से कई विपक्ष के नेताओं को ऐतराज है. विपक्ष का कहना है कि ये बिल असंवैधानिक है और इसे जल्दी में लाया गया है.