एक देश..क़ानून क्यों न एक? UCC की बारी..क्या क्या तैयारी?
Jun 30, 2023, 22:20 PM IST
UCC Bill: समान नागरिक संहिता (UCC) लाने की तैयारी में केंद्र की मोदी सरकार दिख रही है. समान नागरिक संहिता (Unifrom Civil Code) पर मंथन जारी है. 3 जुलाई को संसदीय कमेटी की बैठक होने वाली है. लॉ कमीशन को भी इस बैठक में बुलाया गया. बताया जा रहा है कि सभी की राय मांगी जाएगी.