उत्तरकाशी-निर्माणाधीन टनल के टूटने से बड़ा हादसा
Nov 12, 2023, 14:06 PM IST
YAMNOTRI Breaking: यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर के तहत सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल के टूटने की खबर आई है. देर रात टनल टूटने से करीब 50-60 मजदूर टनल के अंदर फंसे। सिर्फ जेसीपी मशीन से ही अभी टनल खुलवाने का प्रयास हो रहा है। इस हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौके के लिए रवाना।