Uttarkashi Tunnel Collapse: PM मोदी ने CM पुष्कर धामी से फोन पर ली रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी
Nov 24, 2023, 15:43 PM IST
PM Modi Speaks To CM Dhami: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से फोन पर बात की है. बता दें पीएम ने श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री धामी को निर्देश दिए हैं कि इस काम में किसी तरह की कोई कमी न रहे। साथ ही पीएम ने मुख्यमंत्री से पूछा कि यदि किसी और सहयोग की ज़रूरत है तो उसके बारे में भी बताएं। इसके साथ ही पीएम ने श्रमिकों के परिजनों के बारे में भी जानकारी ली है.