Uttarkashi Tunnel Rescue: चंद मीटर दूर...बाहर आएंगे मजदूर
Nov 24, 2023, 21:24 PM IST
हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती... कुछ ऐसा ही हो रहा है उत्तरकाशी के सिलक्यरा सुरंग में हौसले और उम्मीद से भरे उन 41 फंसे मजदूरों के साथ... जो शरीर से तो कमजोर हो गए हैं.. लेकिन उनके इरादे फौलादी हैं... जिंदगी की जंग लड़ रहे ये 41 लोग अब खुद ही रेस्क्यू टीम की हिम्मत बन चुके हैं... और कह रहे हैं कि जरूरत पड़ने पर वो भी अंदर की तरफ से खुदाई के लिए तैयार हैं. अंदर फंसे 41 मजदूरों कई इच्छा शक्ति दशरथ मांझी की ही तरह मज़ूबत दिखाई दे रहे हैं। जिन्होंने 22 साल के भीतर पहाड़ के बीच से सड़क बनाने में कभी हिम्मत नहीं हारी.