Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल के अंदर की EXCLUSIVE तस्वीर आई सामने
Nov 21, 2023, 19:42 PM IST
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि ऑगर मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बता दें, उत्तरकाशी में टनल हादसे का आज 10वां दिन है । मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं । रूट बनाने के लिए जिन पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे टनल के अंदर पहुंचाया जा रहा है। इस बीच उत्तराखंड हादसे मे टनल में फंसे मजदूरों को लेकर देश भर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है. सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है... सबसे पहले इस वीडियो को ज़ी न्यूज़ ने दिखाया है....और इस वीडियो में टनल में फंसे 41 में से 11 मजदूर नजर आ रहे हैं... इन मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बीते 10 दिनों से युद्ध स्तर पर ऑपरेशन जारी है... इन मजदूरों को देखकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने राहत की सांस ली है... क्योंकि सभी मजदूर पूरी तरह से स्वस्थ्य और फिट नजर आ रहे हैं...