Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में `जंग` और कितनी लंबी?
Nov 24, 2023, 02:33 AM IST
उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल के भीतर फंसे 41 मजदूरों का इंतज़ार ज़रूर थोड़ा लंबा हुआ है, लेकिन सुरक्षित निकलने का जज़्बा बरकरार है. टनल के बाहर उनके परिवार भी पूरा हौसला रखे हुए हैं. 41 मजदूरों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल ले जाया जाएगा. उसके लिये एंबुलेंस और बाक़ी इंतज़ाम पहले ही किये जा चुके हैं. ITBP, NDRF, SDRF के साथ ONGC और तमाम एक्सपर्ट की टीम लगातार काम में लगी हुई हैं. 20 इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट भी मौक़े पर हैं.