Uttarkashi Tunnel Rescue Update: अब तो `ऑपरेशन मूषक` ही बचाएगा!
Nov 27, 2023, 17:03 PM IST
बस अब कुदरत भी साथ देती रहे तो 41 जिंदगियां जल्द ही सुरक्षित सुरंग से बाहर आएंगी उत्तरकाशी में मज़दूरों का रेस्क्यू 16वें दिन भी जारी. पहाड़ की चोटी से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई है. सुरंग में 57 मीटर की दूरी पर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मद्रास सैपर्स के जवान सुरंग के पास मौजूद हैं. सुंरग वाली जंग पर नई खबर, 30 नवंबर तक ही पूरा हो पाएगा ड्रिलिंग का काम.