Uttarkashi Tunnel Rescue: खत्म होगा इंतज़ार, 24 से 48 घंटे में आ सकता है शुभ समाचार
Nov 22, 2023, 08:48 AM IST
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी में मज़दूरों को रेस्क्यू करने का अभियान आज भी जारी रहेगा. माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटे में बड़ी खुश खबरी सामने आ सकती है. वहीं आज इस अभियान का 11वां दिन है. फिलहाल हॉरीजंटल ड्रिलिंग का काम जारी है..900 mm की पाइप के अंदर 800 mm की पाइप डालने का काम किया जा रहा है.. इसके साथ ही माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटे बड़ी खुश खबरी सामने आ सकती है. बता दें पीएम मोदी भी पूरे हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. पीएम मोदी ने लगातार दूसरे दिन सीएम धामी को फोन कर ऑपरेशन की जानकारी ली है. वहीं कल टनल में फंसे मज़दूरों की तस्वीर सबसे पहले आपने ज़ी न्यूज़ पर देखी. वीडियो में सभी मज़दूर सुरक्षित दिखाई दिए थे.