Uttarkashi Tunnel Rescue Update: टनल में भेजे गए पाइप
Nov 14, 2023, 17:24 PM IST
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल हादसे के 3 दिन बाद सबसे बड़ी गनीमत ये है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं... उनसे लगातार संपर्क हो रहा है... Weather Road Project की ये सबसे लंबी सुरंग है जिसकी लंबाई करीब साढ़े चार किलोमीटर है. ये double lane सुरंग है, इसका करीब चार किलोमीटर निर्माण हो गया है. सुरंग के निर्माण में मजदूर दिन-रात जुटे रहते हैं। लेकिन जिस तरह से ये हादसा हुआ है उससे कई सवाल भी खड़े हुए है...बहरहाल सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है...