Vadodara Boat Accident: वडोदरा में पलटी नाव, 14 छात्र की गई जान
Jan 19, 2024, 08:12 AM IST
Vadodara Boat Accident: गुजरात के वडोदरा में हरणी झील में कल दोपहर नाव पलटने से 14 छात्र और 2 टीचर की मौत हो गई. नाव में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे. यही नहीं सभी छात्रों को सेफ्टी गार्ड भी नहीं पहनाया गया था. सभी छात्र यहां पिकनिक पर आए थे. गुजरात सरकार ने मामले की जांच के लिए कलेक्टर के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. जोकि 10 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी. सरकार ने मृतक परिवार को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं मृतक के परिवार को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.