FEMA मामले आज दिल्ली ED दफ्तर में वैभव गहलोत की पेशी | Breaking News
Oct 30, 2023, 13:43 PM IST
Vaibhav Gehlot In ED Office: CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आज दिल्ली ईडी दफ्तर में पेशी के लिए पहुंचे हैं. फेमा FEMA मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. बता दें ईडी ने फेमा मामले में पूछताछ के लिए वैभव गहलोत को समन भेजा था.