जम्मू-कश्मीर में नगरोटा के हनुमान मंदिर में हुई तोड़फोड़
जम्मू-कश्मीर में फिर से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की साज़िश की गई है. रियासी के बाद अब नगरोटा में प्राचीन हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ की खबर है. जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस घटना के बारे में लोगों से बातचीत कर इसपर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर लोगों को दोषी लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. BJP ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.