सरिया-पत्थर...वंदे भारत का कौन है दुश्मन ?
Oct 03, 2023, 08:32 AM IST
राजस्थान के भीलवाड़ा रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन का एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. रेलवे ट्रैक पर किसी ने पत्थर रख दिये थे. लोको पायलट की नज़र जब ट्रैक पर गई, तो समझदारी से उन्होंने इस हादसे को टाल दिया था.